Ghazipur News: भारी अंतर से गाजीपुर में भाजपा का विजय पताका लहराएंगे

जन सहभागिता और सार्वजनिक भागीदारी के साथ भारतीय जनता पार्टी लगातार राष्ट्र सम्मान और जन जन के समृद्धि के प्रति समर्पित होकर कार्य करती रही है और आज यह देश की कुल आबादी 130 करोड़ के विकास लक्ष्य को लेकर नए भारत के निर्माण की ओर अग्रसर है। ये बातें सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहीं। उन्होंने कहा कि काशी क्षेत्र के दो लोकसभा क्षेत्रों को विगत चुनाव में हम वंचित रह गए थे। लेकिन 2024 के चुनाव में हमारा लक्ष्य है कि अब तक के भारी अंतर से हम गाजीपुर और जौनपुर लोकसभा में भाजपा का विजय पताका लहराएंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने स्पष्ट रूप से कहा कि उत्तर प्रदेश मे महिलाएं तथा व्यापारियों के साथ आम जन जीवन आज भयमुक्त जीवन जी रहा है। आज सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से किसान जहां उन्नति कृषि और उचित फसल मूल्यों के साथ समृद्धि की ओर अग्रसर है वहीं समाज के गरीब और कमजोर लोगों के बुनियादी जरूरतों के लिए भी सरकार कार्य कर रही है । सफाई और स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य के प्रति भी लगातार कार्य कर छोटे से छोटे क्षेत्रों मे आधुनिक और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि इसी महीने में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी गाजीपुर मे एक विशाल जनसभा संबोधित करने कि संभावना बन रही है जिसके तिथि, समय और स्थान की घोषणा शीघ्र होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुखातिब होकर कहा कि महिलाओं को संगठित कर उनके लिए सरकार से मिल रहे लाभ की जानकारी तथा उन्हें सहयोग कर लाभान्वित कराना हमारा उद्देश्य है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छात्रों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का जिले के विभिन्न विद्यालयों मे एलईडी टीवी के माध्यम से दिखाया जाएगा। जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने बैठक मे उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद आभार प्रकट किया। बैठक में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, तीन बार उप्र विधानसभा अध्यक्ष के अलावा पं बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना कि गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेश चंद्र श्रीवास्तव सहित सभी मंचासीन लोगों को पुष्प गुच्छ, स्मृति तथा शाल देकर सम्मानित किया गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सरोज कुशवाहा, पूर्व मंत्री डा संगीता बलवंत, सुनीता सिंह, कालीचरण राजभर, प्रभुनाथ चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: भारी अंतर से गाजीपुर में भाजपा का विजय पताका लहराएंगे #Bjp #GhazipurNews #BjpMeeting #Ghazipur #MahendraChandraSrivastava #SubahSamachar