G20 Summit: भाजपा बोली, यह आयोजन सरकार का नहीं, पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण
भाजपा ने देश में होने वाली G-20 की आगामी बैठक को केवल सरकार का कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश की आम जनता से जुड़ा हुआ कार्यक्रम बताया है। पार्टी ने कहा है कि दुनिया के इस मजबूत मंच से जुड़कर न केवल भारत को ताकत मिलेगी, बल्कि देश की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि भी मजबूत होगी। पार्टी ने कहा है कि उसके करोड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों से मिलकर काम करेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बैजयंत पांडा ने कहा कि देश के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है। विदेश मंत्री ने कार्यकारिणी में इसको लेकर महत्वपूर्ण बात रखी है। विदेश मंत्री ने बताया है कि G-20 के माध्यम से भारत दुनिया की बड़ी शक्तियों के बीच अपनी मजबूत उपस्थित दर्ज करा सकेगा। कोरोना काल में जिस तरह दुनिया ने भारत की शक्ति का अनुभव किया है, यह आगे भी जारी रहेगा। गरीब कल्याण पर पार्टी की बात रखते हुए भाजपा नेता सुधा यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने गांव-गरीबों, पीड़ित-शोषित को आगे बढ़ाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी सरकारों ने भी गरीब कल्याण को आगे बढ़ाने का काम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए गरीबों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 16:11 IST
G20 Summit: भाजपा बोली, यह आयोजन सरकार का नहीं, पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण #IndiaNews #National #G20Summit #Bjp #PoorWelfare #SJaishankar #BaijayantPanda #SudhaYadav #JpNadda #SubahSamachar