Kullu News: भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री ने मनाली में किया पौधरोपण
सेवा पखवाड़ा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में लिया भागसंवाद न्यूज एजेंसीमनाली। जिला के प्रवास के दौरान भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने मनाली विधानसभा के बूथ नंबर 75 पर कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण किया। इसका आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अंतर्गत चल रहे सेवा पखवाड़ा एक पेड़ मां के नाम के तहत आयोजित किया, जिसमें जिला अध्यक्ष अमित सूद, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कपूर एवं सुरेश विशेष रूप उपस्थित रहे। प्रदेश मीडिया संयोजक कर्ण नंदा ने कहा कि संगठन की शक्ति वहीं खिलती है, जहां कार्यकर्ता तपस्वी बनकर खड़े होते हैं। यही दर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा और उनके सामाजिक-संगठनिक दृष्टिकोण का मूल मंत्र रहा है। प्रधानमंत्री ने हमेशा कार्यकर्ताओं को संगठन का हृदय माना और उन्हें तैयार करना, प्रशिक्षित करना और सशक्त बनाना अपने प्राथमिक कार्यों में रखा। उनका मानना था कि संगठन केवल ढांचा नहीं है, बल्कि उस ढांचे में कार्यकर्ताओं की क्षमता, अनुशासन और समर्पण ही असली ताकत हैं। वे कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध और व्यवस्थित रूप से काम करना सिखाते हैं। वहीं, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व हरित भविष्य की दिशा में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम छोटा सा कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ा संकल्प है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 16:19 IST
Kullu News: भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री ने मनाली में किया पौधरोपण #BJPStateOrganizationGeneralSecretaryPlantedTreesInManali #SubahSamachar