Bhilwara News: प्रदेश के नए जिलों के बारे में बोले मदन राठौड़- समीक्षा हो रही है, कुछ तो हटाए जाएंगे
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को सुबह रेल मार्ग से भीलवाड़ा पहुंचे और जैन मुनि रामलालजी महाराज के दर्शन किए। इसके बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हो गए। उनके भीलवाड़ा आगमन पर सांसद दामोदर अग्रवाल और भाजपा जिला पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत की। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान में भाजपा के अब तक करीब 8 लाख सदस्य बने है, इसमें कई पुराने सदस्य भी शामिल हैं। इस संख्या की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान एक सतत प्रक्रिया है और हम इसे लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति जो भाजपा की विचारधारा से प्रेरित है, पार्टी से जुड़े और हमारे परिवार का हिस्सा बने। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के भाजपा की सदस्यता लेने को लेकर उठे विवाद पर अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि अशोक कोठारी ने पार्टी की नीति, सिद्धांत और राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित होकर सदस्यता ली है। हालांकि किसी को सदस्यता देना या ना देना हमारे संगठनात्मक अधिकार क्षेत्र में आता है। हम इस मामले में संगठन की नीतियों का पालन करेंगे और उचित निर्णय लेंगे। इस पर पार्टी अध्यक्ष का फैसला ही अंतिम मान्य है। राठौर ने स्पष्ट किया कि पार्टी में सदस्यता के मुद्दे पर कोई विवाद नहीं है और जो भी पार्टी के सिद्धांतों के साथ चलता है, उसका स्वागत है। विधानसभा उपचुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में उपचुनाव की तैयारी भी एक निरंतर प्रक्रिया का हिस्सा है। हम पहले से ही तैयारी में जुटे हैं लेकिन चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद ही हम अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगे। राठौर ने जोर देकर कहा कि भाजपा उपचुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और पार्टी का फोकस जनता के मुद्दों को लेकर होगा। नए जिलों के गठन और पुराने जिलों के समाप्त करने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने इस विषय पर एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई है, जिसने अपनी समीक्षा रिपोर्ट पेश की है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे जिले हैं, जो बनने लायक नहीं थे। सरकार की समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर उन्हें जल्द ही समाप्त किया जाएगा। हमारा मानना है कि प्रशासनिक दृष्टि से जो जिले कार्य करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है, कुछ जिले तो हटेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं। हमें गर्व है कि हमारे पास ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के जनता की सेवा में लगे रहते हैं। आने वाले चुनावों में हम इन कार्यकर्ताओं की बदौलत एक बार फिर से जीत दर्ज करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2024, 11:30 IST
Bhilwara News: प्रदेश के नए जिलों के बारे में बोले मदन राठौड़- समीक्षा हो रही है, कुछ तो हटाए जाएंगे #CityStates #Bhilwara #Rajasthan #ReviewOfNewDistricts #SomeDistrictsWillBeRemoved #MadanRathod #DiscussionWithPress #BjpStatePresident #DiscussionWithMedia #Mla #MembershipVerification. #SubahSamachar