Nagaur News: प्रशासनिक अनदेखी से परेशान पिता ने किया आत्महत्या का प्रयास, ज्योति मिर्धा पर लगाए गंभीर आरोप
शहर के कोतवाली थाना इलाके के शीतला माता मंदिर के पीछे रहने वाले पुखराज रोज ने 6 पन्नों का सुसाइड नोड लिखकर अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की। इसके पहले उसने एक वीडियो भी बनाया, जिसके वायरल होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे परिवार को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया। वायरल वीडियो में पुखराज ने आरोप लगाया है कि 16 महीने पहले उसके पुत्र की हत्या के बाद सर्व समाज के लोगों और प्रशासन के बीच जो सहमति बनी थी उसे आज तक लागू नहीं किया गया है। पुखराज ने भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा पर आरोप लगाया कि उनके ही एक व्यक्ति ने यहां तक कहा था कि आप ज्योति मिर्धा के पैर छू लो और आपके काम हो जाएंगे। इसके बाद जब उसने ज्योति मिर्धा से मुलाकात की तो उन्होंने कथित तौर पर कहा कि हनुमान बेनीवाल ने जो सहायता राशि दी आपको दी है उसे वापस कर दो। ये भी पढ़ें:Rajasthan Weather Today:झुलस उठा राजस्थान, 50 डिग्री की तरफ दौड़ा पारा, जैसलमेर, बाड़मेर में लू का रेड अलर्ट पुखराज ने कहा कि मैं हनुमान बेनीवाल के घर पर सहायता मांगने नहीं गया था उन्होंने इंसानियत के नाते मेरे को सहायता राशि दी है, मैं उनका अपमान नहीं कर सकता। वायरल वीडियो में पुखराज ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों जिला प्रशासन ने 7 दिन का समय मांगा था मगर 17 दिन बीत जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके बाद हम आत्महत्या कर रहे हैं और इसकी पूरी जिम्मेदारी ज्योति मिर्धा की होगी। गौरतलब है कि 19 जनवरी 2024 को आरोपी बबलू खान ने पुखराज के बेटे यश रोज की गला काटकर हत्या कर दी थी और उसके बाद उसके शव को प्लास्टिक के कट्टे में भरकर गोबर मे छिपा दिया था। करीब 10 दिन की मशक्कत के बाद पुलिस शव बरामद कर आरोपी बबलू खान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद धरने पर बैठे ग्रामीणों और परिजनों ने धरना दिया था जिस पर सर्व समाज के लोगों और प्रशासन के बीच जो सहमति बनी थी उसे आज तक लागू नहीं किया गया है। बीते दिनों अपनी मांगों को लेकर पुखराज ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया था और करीब सात घंटे की समझाइश के बाद टंकी से उतारा था। इतना होने के बाद भी जब प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पुखराज ने छह पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर वीडियो बनाया और अपने परिवार सहित कीटनाशक पी लिया। बहरहाल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 08, 2025, 09:22 IST
Nagaur News: प्रशासनिक अनदेखी से परेशान पिता ने किया आत्महत्या का प्रयास, ज्योति मिर्धा पर लगाए गंभीर आरोप #CityStates #Nagaur #Rajasthan #Bjp #StateVicePresident #JyotiMirdha #AttemptedSuicide #AdmittedInHospital #KotwaliPoliceStation #SheetlaMataTemple #Jodhpur #HanumanBeniwal #SubahSamachar