Karnataka: कर्नाटक में किसानों को नकली बीज-खाद मिलने के दावों पर बवाल, भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

कर्नाटक में किसानों को नकली बीज और खाद मिलने के दावों ने राज्य में सियासी गर्माटह तेज कर दी है। ऐसे मेंभाजपाने राज्य की कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राज्य भाजपा अध्यक्ष बीवाईविजयेंद्र ने रविवार को आरोप लगाया कि सिद्धारमैया सरकार किसानों को बचाने में नाकाम रही है और उन कंपनियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की जो नकली बीज और खाद किसानों को बेच रही हैं। भाजपा कर्नाटक अध्यक्ष ने आगे कहा किलंबे समय से किसानों को ठगने का यह सिलसिला चल रहा है। इस बार अच्छी बारिश के कारण किसान अच्छी फसल की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन कुछ कंपनियां नकली बीज बेचकर उनकी मेहनत पर पानी फेर रही हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार किसानों को ठगने वाले नेटवर्क पर नजर रखने और कार्रवाई करने के लिए एक विशेष पुलिस टीम बनाए। ये भी पढ़ें:-Gyan Bharatam Mission: पीएम मोदी ने मणि मारन की सराहना की, पांडुलिपियों के संरक्षण व डिजिटलीकरण पर दिया जोर राज्य सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप भाजपा नेता विजयेंद्र ने कहा किसरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि किसानों को समय पर और अच्छी गुणवत्ता वाला बीज व खाद मिले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है और उन्हें सुरक्षा देने के लिए कदम भी उठा रही है, राज्य सरकार को भी इसी तरह गंभीरता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा किइस बार अच्छी बारिश ने किसानों को उम्मीद दी है। सरकार को चाहिए कि वह हर जरूरी एहतियात बरते ताकि कोई धोखाधड़ी किसान की मेहनत को नुकसान न पहुंचा सके। ये भी पढ़ें:-Tamil Nadu: राज्य सरकार ने केंद्र से की शिक्षा योजना के तहत फंड जारी करने की मांग, पीएम मोदी को सौंपा ज्ञापन कांग्रेस सरकार ने किसानों की जरूरतों को नजरअंदाज किया वहीं, विपक्ष के नेता आर. अशोक ने भी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार को एक महीने पहले शुरू हुए मानसून के समय ही खाद भंडारण और वितरण पर ध्यान देना चाहिए था, लेकिन आंतरिक खींचतान में उलझी कांग्रेस सरकार ने किसानों की जरूरतों को नजरअंदाज किया। उन्होंने चेतावनी दी कि खेती का शाप इस कांग्रेस सरकार को जरूर लगेगा। वहीं भाजपानेताओं ने सोशल मीडिया पर #CongressFailsKarnataka हैशटैग के साथ सरकार की आलोचना की। साथ ही कहा कि किसान अब जागरूक हैं और उन्हें धोखा देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 12:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnataka: कर्नाटक में किसानों को नकली बीज-खाद मिलने के दावों पर बवाल, भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना #IndiaNews #National #Karnataka #Siddaramaiah #ByVijayendra #CongressGovernment #Farmers #SubahSamachar