BJP: कौन हैं मेरठ महानगर अध्यक्ष बने विवेक रस्तोगी, क्यों लगा था टाडा, जानें क्यों रहे थे 22 दिन जेल में

लंबी प्रतीक्षा के बाद भाजपा ने रविवार को अपना पिटारा खोल दिया। क्षेत्रीय कार्यालय में जिला चुनाव अधिकारी सलिल विश्नोई, सह चुनाव अधिकारी गजेंद्र शर्मा और राखी त्यागी ने नए महानगर अध्यक्ष के रूप में विवेक रस्तोगी के नाम की घोषणा की। इसके साथ ही महानगर अध्यक्ष का पद फिर से वैश्य समाज के खाते में गया है। घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने विवेक को बधाई देनी शुरू कर दी। विवेक वर्ष 2013 से लगातार महानगर उपाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 13:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BJP: कौन हैं मेरठ महानगर अध्यक्ष बने विवेक रस्तोगी, क्यों लगा था टाडा, जानें क्यों रहे थे 22 दिन जेल में #CityStates #UttarPradesh #Meerut #UpNews #HindiNews #Bjp #VivekRastogiMeerut #WhoIsVivekRastogiWhoBecameMetropolitanPresi #WhyTadaWasImposed #KnowWhyHeWasInJail #SubahSamachar