नगर निकाय चुनाव में योगी नेतृत्व में भाजपा करेगी जीत दर्ज: कपिल देव
- झिंझाना कस्बे में पहुंचे थे प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री, समस्याओें के निस्तारण का दिया आश्वासन फोटो संवाद न्यूज एजेंसी झिंझाना। भाजपा के प्रदेश स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि चुनावी नतीजों की समीक्षा के बाद पार्टी पूरी तैयारी करती है। फिर भारी मतों से जीत हासिल करती है। नगर निकाय चुनाव में भी पार्टी अपना परचम लहराएगी। प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल रविवार को भाजपा नेता सुनील बंसल के आवास पर कुछ समय के लिए रुके थे। खतौली और शामली में भाजपा को मिली शिकस्त के सवाल पर कहा कि हार जीत कोई बड़ी बात नहीं है। मगर इससे सबक लेकर और समीक्षा करके भाजपा फिर बड़ी जीत हासिल करेगी। निकाय चुनाव के बारे में भी उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व में आयोग का गठन किया गया है और तीन महीने बाद होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा योगी के नेतृत्व में शानदार जीत हासिल करेगी। अरविंद बंसल ने बिजली पानी की समस्या के लिए एक पत्र दिया गया तथा केरटू में हाईवे प्राधिकरण के टोल रोड को ऊंचा बनाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल, नगर भाजपा मंडल के सतीश कश्यप, जितेंद्र चौहान, सुरेशचंद गर्ग, अजय बंसल, राहुल गुप्ता, व्यापारी नेता विनोद संगल, रितु गुप्ता, ओमप्रकाश बावरिया, अरविंद बंसल, अमित गोयल, बंटी तोमर आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 22:44 IST
नगर निकाय चुनाव में योगी नेतृत्व में भाजपा करेगी जीत दर्ज: कपिल देव #BJPWillRegisterVictoryInMunicipalElectionsUnderYogi'sLeadership:KapilDev #SubahSamachar