HP Politics: राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी भाजपा, सरकार की डिनोटिफिकेशन मुहिम का करेगी विरोध
भाजपा विधायक दल पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्यपाल के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपेगा। इसमें वर्तमान कांग्रेस सरकार की डिनोटिफिकेशन मुहिम की विस्तृत जानकारी होगी और इसका विरोध किया जाएगा। यह ज्ञापन दोपहर बाद एक बजे सौंपा जाएगा। यह जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने दी। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार के मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है। सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। सत्ती ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश में कार्यालय बंद करने की मुहिम चला रखी है, उसका भाजपा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश भर में सरकार के नकारात्मक कार्यों के सभी मंडलों में धरना-प्रदर्शन चल रहे हैं और सरकार के इन निर्णयों का जनता के बीच में भी काफी रोष है। सत्ती ने कहा कि जब कोई सरकार सत्ता में आती है तो अच्छे कार्य करने की कोशिश करती है, पर इस सरकार ने आते ही कार्यालय बंद करने की मुहिम चलाई है। इस प्रकार के नकारात्मक कार्य करने वाली यह पहली सरकार है। जयराम ठाकुर सरकार के अच्छे कार्यों को यह सरकार देख नहीं पाई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 20:53 IST
HP Politics: राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी भाजपा, सरकार की डिनोटिफिकेशन मुहिम का करेगी विरोध #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpPolitics #HpPoliticsNews #DenotificationCampaign #HimachalGovtNews #BjpProtestHimachal #SubahSamachar