Palwal News: भाजपा जिले में निकालेगी यूनिटी मार्च

हथीन। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिले में यूनिटी मार्च निकालेगी। इसके लिए जिला संगठन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज पांडे ने बताया कि यूनिटी मार्च देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक आयोजित होंगे। यूनिटी मार्च के दौरान शैक्षणिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगें। यूनिटी मार्च में पलवल जिले के पांच-पांच युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। तीन दिवसीय यात्रा आठ से 10 किलो मीटर लंबी होगी। इसमें स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जाएगा। योग एवं स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन होगा। स्वदेशी मेलों का भी आयोजन होगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Palwal News: भाजपा जिले में निकालेगी यूनिटी मार्च #BJPWillTakeOutUnityMarchInTheDistrict #SubahSamachar