Dehradun News: वंदेमातरम अभियान को जन-जन के बीच ले जाएगी भाजपा

- प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, यह गीत राष्ट्र आराधना और देशभक्ति की भावना के प्रवाह का गानअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। भाजपा राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर वंदेमातरम@150 अभियान प्रदेशभर में जन-जन के बीच ले जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि यह गीत को राष्ट्र आराधना और देशभक्ति की भावना के प्रवाह का गान है। पार्टी मुख्यालय में इस अभियान की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार के नेतृत्व में वंदेमातरम् गीत का मौलिक स्वरूप में सामूहिक गायन से की गई है। भट्ट ने कहा, वंदेमातरम गीत की प्रेरणा से असंख्य लोगों ने आजादी के लिए कुर्बानियां दीं। दुर्भाग्य रहा कि आजादी दिलाने का ढोल पीटने वाली कांग्रेस ने ही इसे तुष्टीकरण की राजनीति के चलते, कभी वह सम्मान नहीं दिया, जिसका यह हकदार था। भट्ट ने कहा कि पहले यह गीत उनके अधिवेशनों में पूरा गया जाता था, लेकिन वर्ग विशेष को खुश करने के लिए इसे काट छांट कर गाया जाने लगा। गर्व और उत्साह की बात है कि पीएम मोदी की प्रेरणा से गीत का 150वां वर्ष अभूतपूर्व तरीके से मनाया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि देश को आजादी दिलाने वाला गीत, राष्ट्रीय एकता और समृद्धता की सबसे मजबूत कड़ी बनें। प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा, वंदेमातरम गीत भारत राष्ट्र की आत्मा में रचा बसा है। जिसे पिछली कुछ पीढ़ियों में विशेष राजनीति करने वालों ने विस्मृत कराने का प्रयास किया है। जनदबाव में इसे राष्ट्रगीत तो स्वीकारा, लेकिन वर्ग विशेष की नाराजगी के डर से संक्षिप्त करने का पाप किया गया। प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत ने बताया कि संगठन 26 नवंबर संविधान दिवस तक राष्ट्रगीत का मूल स्वरूप में सामूहिक गान, प्रत्येक जिला कार्यालय एवं मंडल स्तर तक के सभी कार्यक्रमों में करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: वंदेमातरम अभियान को जन-जन के बीच ले जाएगी भाजपा #BJPWillTakeTheVandeMataramCampaignToTheMasses. #SubahSamachar