BJP Worker Suicide Case: कांग्रेस MLA के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग, गृह मंत्री बोले- कानून सबके लिए समान

कर्नाटक में भाजपा कार्यकर्ता के आत्महत्या मामले में दर्ज एफआईआर में पार्टी ने कोडागु के दो कांग्रेस विधायकों के नाम शामिल करने की मांग की है। वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर का कहना है कि कानून सभी के लिए समान है और पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी। कर्नाटक के भाजपा कार्यकर्ता विनय सोमैया ने शुक्रवार को कथित तौर पर एक कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कार्यकर्ता ने अपने सुसाइड नोट में कांग्रेस नेताओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामले में मृतक भाजपा कार्यकर्ता के भाई जीवन केएस ने सुसाइड नोट के आधार पर कांग्रेस कार्यकर्ता तेन्नेरा मैना और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि एफआईआर में विराजपेट के विधायक एएस पोन्ना और मडिकेरी के विधायक मंतर गौड़ा और हरीश पूवैया का नाम शामिल नहीं किया गया। इसे लेकर गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह पोन्ना हो या मंतर। पुलिस कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करेगी। घटना फरवरी में हुई थी और अब उसने आत्महत्या कर ली है। पुलिस विभाग जांच कर रहा है। सोमैया ने व्हाट्सएप पर एक विस्तृत नोट पोस्ट किया है और पुलिस हर चीज का विश्लेषण करके कार्रवाई करेगी। मामले को सीआईडी को सौंपने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो ऐसा किया जा सकता है, लेकिन वर्तमान में हमें इसकी आवश्यकता नहीं दिखती है। ये भी पढ़ें:मणिपुर में शांति की पहल, केंद्र सरकार ने मैतेई और कुकी समुदायों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक सुसाइड नोट में लगाए आरोप पुलिस का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता विनय सोमैया ने सुसाइड नोट में कहा है कि करीब दो महीने पहले कांग्रेस कार्यकर्ता तेन्नेरा मैना की शिकायत पर मडिकेरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। शिकायत में कहा गया है कि सोमैया ने विराजपेट के कांग्रेस विधायक पोन्ना के खिलाफ कुछ टिप्पणियां पोस्ट की थीं। पोन्ना मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कानूनी सलाहकार हैं। विनय को व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन बताया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। सुसाइड नोट में सोमैया ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर 'राजनीति से प्रेरित' थी, जिसके चलते उन्हें और उनके परिवार को अपमान का सामना करना पड़ा। मृतक ने सुसाइड नोट में नामित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ये भी पढ़ें:भारत-चीन बॉर्डर पर देपसांग और डेमचोक में टकराव के सभी बिंदुओं से क्या वापस लौट गए हैं सैनिक रान्या राव मामले में मिली जांच रिपोर्ट गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना के खिलाफ कथित हनीट्रैप प्रयासों की सीआईडी जांच कर रही है। वहीं कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की है। जांच रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दी गई है, जो इसे हमें भेजेंगे। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 14:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BJP Worker Suicide Case: कांग्रेस MLA के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग, गृह मंत्री बोले- कानून सबके लिए समान #IndiaNews #National #BjpWorkerSuicide #Karnataka #GParameshwara #KarnatakaBjp #ComgressMla #BjpWorker #NationalNews #SubahSamachar