Meerut News: भाजयुमो नेता व बीडीसी सदस्य की गोली बरसाकर हत्या

खेत में चारा लाने गए थे प्रमोद भड़ाना, गांव के ही रोबिन पर दर्ज कराया केस हत्या के बाद आरोपी ने प्रधान पति की गाड़ी पर और घर पहुंचकर की फायरिंग संवाद न्यूज एजेंसी किठौर (मेरठ)। भड़ौली गांव में शनिवार सुबह भैंसा बुग्गी में खेत से चारा लेने गए भाजयुमो मंडल महामंत्री व बीडीसी प्रमोद भड़ाना (35) की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। उनके तीन गोली लगीं। बुधवार को गांव के ही शिवम पर गढ़मुक्तेश्वर के नानपुर गांव में की गई। प्रमोद भड़ाना और प्रधान कुसुम के पति अंकित ने शिवम पक्ष के साथ गढ़मुक्तेश्वर थाने पर गांव के रोबिन पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी का बदला लेने के लिए रोबिन ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने प्रमोद की हत्या के बाद अंकित की गाड़ी और उनके घर के बाहर जाकर भी फायरिंग की। एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं।भाजयुमो के किठौर मंडल महामंत्री प्रमोद भड़ाना सुबह करीब आठ बजे पशुओं के लिए चारा लाने भैंसा बुग्गी से खेत पर जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में ईख के खेत में छिपे बैठे रोबिन ने पिस्टल से प्रमोद पर गोलियां बरसा दीं। प्रमोद को तीन गोलियां लगी। भैंसा भी पैर में दो गोली लगने से घायल हो गया। हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर जा रहे ग्राम प्रधान के पति अंकित और उनके पिता सतीश की गाड़ी पर भी फायर किया। सतीश और अंकित किसी तरह बच गए। इसके बाद प्रधान के घर के बाहर भी कई फायर किए और बाइक से भाग निकला। ग्रामीणों की मदद से प्रमोद को मेरठ के निजी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई विनोद ने आरोपी रोबिन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: भाजयुमो नेता व बीडीसी सदस्य की गोली बरसाकर हत्या #BJPYuvaMorchaLeaderAndBDCMemberShotDead #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar