Kullu News: बंजार की सड़कों पर जाम पर फूटा भाजपा का गुस्सा

विधायक सुरेंद्र शौरी ने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शनप्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजीबोले- राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 7 करोड़ आए पर कार्य शुरू नहीं हुआसंवाद न्यूज एजेंसीबंजार (कुल्लू)। उपमंडल मुख्यालय में सोमवार को सड़कें पूरी तरह से जाम रहीं। कई किलोमीटर तक सड़कों पर जाम लगने पर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी का गुस्सा स्थानीय प्रशासन के साथ प्रदेश सरकार पर भी फूटा। उन्होंने भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। विधायक शौरी ने कहा कि बंजार क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर लगातार भारी जाम लगने से लोग परेशान हैं। घंटों तक लगने वाले जाम ने आम जनता का जीवन बेहाल कर दिया है। सरकार और प्रशासन की कार्यशैली इतनी धीमी है कि इससे समस्या और ज्यादा बढ़ रही है। जिस तरह की स्थिति यहां बनी हुई है, उससे यह राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं बल्कि कोई संपर्क मार्ग प्रतीत होता है। एनएच-305 की मरम्मत के लिए 7 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है लेकिन सरकार और विभाग धरातल पर काम करवाने के लिए गंभीर नहीं हैं। स्थानीय लोग, मरीज, व्यापारियों, कर्मचारी वर्ग और पर्यटक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। सरकार की तरफ से स्थिति सुधारने के लिए किसी भी तरह की सक्रियता दिखाई नहीं दे रही। बंजार पुलिस न ही स्वयं ट्रैफिक प्रबंध कर पर रही है और न ही बटालियन से अतिरिक्त बल की व्यवस्था कर रही है। वर्तमान सरकार ने बंजार को अनदेखा करने का काम किया है। उन्होंने संबंधित विभागों को तुरंत मौके पर उपस्थित होकर ट्रैफिक प्रबंधन सुधारने, सड़क पर अव्यवस्था दूर करने और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर बंजार में जाम की समस्या का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन होगा।--

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: बंजार की सड़कों पर जाम पर फूटा भाजपा का गुस्सा #BJP'sAngerEruptedOverTrafficJamOnBanjarRoads #SubahSamachar