Jalandhar News: जालंधर में भाजपा की जीएसटी सुधार जनसंपर्क मुहिम शुरू
संवाद न्यूज एजेंसीजालंधर। भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी ने जीएसटी सुधारों पर हैंडबिल और जनसंपर्क मुहिम की शुरुआत की। इस अभियान का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने बस्ती नौ स्थित भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ पंजाब के को-कन्वीनर रविंदर धीर के कार्यालय डिक्सन स्पोर्ट्स से स्टीकर लगाकर और डोर-टू-डोर संपर्क कर किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पैदल जागरूकता रैली भी निकाली और व्यापारियों से संवाद कर उन्हें जीएसटी सुधारों से जुड़े सीधे लाभ के बारे में बताया। यह कार्यक्रम खेल उद्योग संघ पंजाब के कन्वीनर विजय धीर, सह कन्वीनर प्रवीण आनंद एवं सह कन्वीनर रमेश आनंद के नेतृत्व में आयोजित हुआ। तरुण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कर सुधारों के क्षेत्र में सबसे बड़े और साहसिक कदम उठाए हैं। जीएसटी की दरों में की गई कटौती से दुकानदार और ग्राहक दोनों को सीधा लाभ मिल रहा है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:38 IST
Jalandhar News: जालंधर में भाजपा की जीएसटी सुधार जनसंपर्क मुहिम शुरू #BJP'sPublicOutreachCampaignOnGSTReformsBeginsInJalandhar #SubahSamachar