Panipat News: किसानों के समर्थन में उतरी भाकियू, 23 को करेगी प्रदर्शन
पानीपत। भारतीय किसान यूनियन, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार खराब होते देख किसानों के समर्थन में उतर आई हैं। यूनियन ने शुक्रवार को उपायुक्त के मार्फत प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सरकार को डल्लेवाल की बात सुनने के लिए दो दिन का समय दिया है। सरकार बात नहीं करती है तो 23 फरवरी को जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी रास्ता नहीं निकालने पर 23 को आगामी फैसला लेने की बात कही। भारतीय किसान यूनियन की बैठक शुक्रवार को किसान भवन में बुलाई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान सूरजभान रावल ने की। बैठक की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चोटाला के निधन पर दो मिनट का मौन रखा। सूरजभान रावल ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन का समर्थन करता है और केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार से तुरंत मांग करती है कि पिछले 28 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ती हालत का देखते हुए तुरंत किसान प्रतिनिधिमंडल से बात की जाए। इसके साथ किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए। भारतीय किसान यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर देश के किसानों की समस्याओं के लिए पहले की तरह ही संघर्ष जारी रखेगा। पंजाब के अंदर संघर्ष कर रहे किसानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 23 दिसंबर को पूरे देश के अंदर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के अंदर बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करेगा। संयुक्त किसान मोर्चा जिला तालमेल कमेटी के जिला संयोजक जयकरण कादियान व सह संयोजक कामरेड सुनील दत्त ने कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी बरत रही है। किसान आंदोलन के समय किसानों से एमएसपी पर फसल खरीद गारंटी कानून लागू करने समेत अन्य वादे किए थे। ये अब तक पूरे नहीं किए गए हैं। सरकार ने पिछले दिनों प्राइवेट मंडियां स्थापित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अलावा बिजली बिल-2022 किसान विरोधी है। उसको बैक डोर से लागू किया जा रहा। देश के बिजली उत्पादन से लेकर वितरण तक का कार्य मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्र अडानी के हवाले कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 02:34 IST
Panipat News: किसानों के समर्थन में उतरी भाकियू, 23 को करेगी प्रदर्शन #BKUComesOutInSupportOfFarmers #WillProtestOn23rd #SubahSamachar