Meerut News: तालाब में नाली का पानी डालने के विरोध में भाकियू किसान सभा का प्रदर्शन

संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने मोहल्ला इस्लामाबाद से सरधना तहसील तक पदयात्रा निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पदयात्रा के उपरांत कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी सरधना को ज्ञापन सौंपा, जिसमें क्षेत्र की गंभीर जनसमस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में मोहल्ला इस्लामाबाद स्थित पुराने तालाब में नई बस्ती की नाली का पानी जबरन डाले जाने के प्रयास का कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। संगठन ने बताया कि यह तालाब पिछले कई दशकों से वर्षा जल व प्राकृतिक निकासी का प्रमुख स्रोत है। इसके आसपास कब्रिस्तान, सरकारी विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और सैकड़ों मकान स्थित हैं। किसान संगठन का कहना है कि यदि इस तालाब में नाली का पानी छोड़ा गया तो पूरे क्षेत्र में जलभराव और बीमारी का गंभीर खतरा उत्पन्न हो जाएगा। संगठन ने प्रशासन से इस्लामाबाद के तालाब में बाहरी नाली के पानी की निकासी तत्काल रोकने व तालाब की सफाई व जल निकासी की उचित व्यवस्था कराने की मांग रखी। भाकियू किसान सभा ने नगर में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या पर भी चिंता जताई। कहा कि मुख्य बाज़ारों और चौराहों पर घंटों लगने वाले जाम से स्कूली बच्चे, व्यापारी, एम्बुलेंस और मरीजों को भारी परेशानी होती है। संगठन ने नगर में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की मांग की। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि दोनों समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख गुप्ता, रहीश चौधरी, अहसान, सहरोज मलिक, मनोज पाल, सहदेव पाल, मनीष पाल, वीर सिंह भाटी, अनश कुरैशी, सरफराज, कालू, यासीन, साकिब खान, शान मोहम्मद शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: तालाब में नाली का पानी डालने के विरोध में भाकियू किसान सभा का प्रदर्शन #BKUKisanSabhaProtestsAgainstDumpingOfDrainWaterIntoThePond #SubahSamachar