Siddharthnagar News: भाकियू ने समस्याओं को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसीढेबरुआ। भाकियू (टिकैत गुट) ने सोमवार को बढ़नी ब्लॉक में बैठक कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। बीडीओ यशवर्धन सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए समाधान की मांग की। ज्ञापन में कहा कि धंधंरी कला, कोटिया बाजार में जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। सफाई व्यवस्था ठीक न होने से हर तरफ गंदगी फैली रहती है। कोटेदारों को इस बात के लिए निर्देशित किया जाए कि वह समय से और नियमानुसार राशन का वितरण करें। इस दौरान भगवान दास, फारूक अहमद, गरीब यादव, मो. अली, कमला देवी, सूर्यमति, कबूतरा आदि मौजूद रहे। पथरा : मिठवल ब्लाॅक में सोमवार को भाकियू (टिकैत गुट) ने ब्लाॅक अध्यक्ष हाफिज अहमद चौधरी की अध्यक्षता में धरना-पंचायत कर 11 सूत्री ज्ञापन बीडोओ को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि मनरेगा जाॅब कार्ड धारकों को निर्धारित दिवसों का काम मिलना चाहिए। गांवों में शिविर लगाकर जाॅब कार्ड बनाया जाए और खुली बैठक कागजों के बजाय गांव में की जाए। ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों की स्थिति ठीक की जाए। इस दौरान रामसिंह, महेंद्र प्रताप सिंह हृदयराम वर्मा, रामकृष्ण चौधरी, राम दुलारे सिंह, परमात्मा चौधरी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 10, 2025, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: भाकियू ने समस्याओं को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन #BKUSubmittedMemorandumToBDORegardingProblems #SubahSamachar