UP: अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर BKU कार्यकर्ताओं ने जाम किया दिल्ली हाईवे, एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया

रामपुर मनिहारान में मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर धरने पर बैठे थे। ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में शुरू हुए इस धरने में करीब दो घंटे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने दिल्ली हाईवे बस स्टैंड पर जाकर जाम लगा दिया। जाम के चलते स्कूली बच्चों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी में लोग आधे घंटे तक फंसे रहे। वाहन चालकों को पास के गांव और गलियों से होकर निकलना पड़ा। पैदल यात्रियों को भी दिक्कत हुई। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद एसडीएम डॉ. पूर्वा मौके पर पहुंचीं और किसानों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ज्ञापन भी लिया और आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 17:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर BKU कार्यकर्ताओं ने जाम किया दिल्ली हाईवे, एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया #CityStates #Saharanpur #भाकियूधरनारामपुरमनिहारान #दिल्लीहाईवेजाम #भाक #SubahSamachar