Shahdol News: काले हीरे का कारोबार शुरू, पुलिस ने एक ट्रैक्टर को किया जब्त, माफियाओ ने खोद दी खदान
शहडोल जिले में अवैध कारोबार एक बार फिर शुरू हो गया है। बुढार पुलिस ने अवैध कोयले का परिवहन करते हुए बिना नंबर का एक ट्रैक्टर को जब्त किया है, जिसमें अवैध कोयला लोड था। जब्त किए गए कोयले की कीमत 6 लाख से अधिक आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। यह कार्रवाई पुलिस ने धनगांव के जोड़ा तालाब के पास बीती रात की है। जानकारी के अनुसार, बुढार थाना क्षेत्र के धनगांव के समीप जोड़ा तालाब के पास से अवैध कोयले से लोड ट्रैक्टर जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया था। मौके पर पहुंचने पर एक ट्रैक्टर अवैध कोयले से लोड पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस की आहट मिलते ही चालक मौके से भाग गया। बताया गया है कि यह अवैध कोयला सोहागपुर और बुढार की सीमा पर स्थित नवलपुर सोन नदी के किनारे से अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो थानों की सीमा होने के बावजूद यहां दिन-रात अवैध कोयले का उत्खनन किया जाता है। स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से माफिया यह काला कारोबार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ खनिज विभाग को अवैध उत्खनन की कई बार सूचना दी है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी कारण बेखौफ माफिया अवैध कोयले का उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं। यहां हो रहा अवैध उत्खनन स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, नवलपुर सोन नदी के किनारे, धनगांव, कंचनपुर, धुरवार, और जमुआ मारुति शोरूम के पीछे से अवैध कोयला निकाला जा रहा है। नवलपुर सोन नदी के किनारे माफियाओं ने खदान खोद रखी है, जहां दिनभर मजदूर अवैध कोयले की खुदाई करते हैं। जब कोयला पर्याप्त मात्रा में इकट्ठा हो जाता है, तब माफियाओं द्वारा ट्रैक्टरों से इसका परिवहन किया जाता है। आरोपियों की तलाश जारी थाना प्रभारी बुढार संजय जायसवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध कोयले से लोड ट्रैक्टर को जब्त किया। चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने चालक और मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 09:35 IST
Shahdol News: काले हीरे का कारोबार शुरू, पुलिस ने एक ट्रैक्टर को किया जब्त, माफियाओ ने खोद दी खदान #CityStates #MadhyaPradesh #Shahdol #SubahSamachar