Reality Of Black Henna: बालों को रंगने से पहले जान लें काली मेहंदी की असली सच्चाई
Black Henna Benefits and Side Effects: आज-कल खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लोगों के बाल कम उम्र में भी लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं। ऐसे में बहुत से लोग बालों को जल्दी और गहराई से रंगने के लिए काली मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में इसे नेचुरल या हर्बल बताकर बेचा जाता है, लेकिन क्या ये वास्तव में पूरी तरह प्राकृतिक होती है यही सवाल आज के समय में बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि सुंदरता के चक्कर में हम जाने-अनजाने में अपने बालों और स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि काली मेहंदी कितनी प्राकृतिक है, इसके क्या फायदे हो सकते हैं और किन नुकसानों से आपको सावधान रहना चाहिए। अगर आप भी काली मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 11:25 IST
Reality Of Black Henna: बालों को रंगने से पहले जान लें काली मेहंदी की असली सच्चाई #BeautyTips #National #BlackHenna #HairCare #SubahSamachar