चोटियों पर बर्फबारी से ब्लैक ऑउट,जनजीवन अस्त व्यस्त,वैष्णो देवी हेलिकॉप्टर सेवा समेत यातायात प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शिमला, चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और किन्नौर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ताजा बर्फबारी से प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 200 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। 487 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट छा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 17:48 IST
चोटियों पर बर्फबारी से ब्लैक ऑउट,जनजीवन अस्त व्यस्त,वैष्णो देवी हेलिकॉप्टर सेवा समेत यातायात प्रभावित #IndiaNews #HimachalPradesh #JammuAndKashmir #Kashmir #JammuKashmirWeatherUpdate #JammuAndKashmirWeather #FreshSnowfallInKashmir #SnowfallKashmir #KashmirSnowfallNews #SubahSamachar