ब्लैकलिस्ट की गई कंपनी धड़ल्ले से कर रही कार्य, ठेकेदारों का भुगतान लटका : अनुपमा
मंडी। सामाजिक कार्यकर्ता अनुपमा सिंह ने कहा कि एनएच 3 निर्माण कार्य में लगी एक निर्माता कंपनी ने ठेकेदारों का करीब डेढ़ करोड़ रुपये भुगतान लटका रखा है। यदि कंपनी अनदेखी करती है तो यह मामला पहले से दायर याचिका में लगाया जाएगा। कंपनी काे ब्लैकलिस्ट कर कार्य खत्म कर दिया गया है लेकिन फिर भी यह कंपनी धड़ल्ले से डटी हुई है।मंडी में प्रेसवार्ता में अनुपमा सिंह ने कहा कि पहले इस कंपनी ने ठेकेदारों से विभिन्न तरह का कार्य करवाया। अब भुगतान के लिए चक्कर कटवाए जा रहे हैं। यह किसी भी तरह से तर्कसंगत नहीं है। एनएच 3 निर्माण के दौरान कई तरह की अनियमितताएं बरती गई हैं। इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। कंपनी ने इलाके में बिना किसी डंपिंग साइट से ही कार्य किया है। किसान की दो बिस्वा जमीन लेकर उसकी 12 बिस्वा जमीन भी तबाह कर दी है। ऐसे में कृषि कार्य से आजीविका चलाने वाले किसान भी परेशान हैं। कंपनी प्रबंधन पर नुकेल कसी जानी चाहिए अन्यथा आगामी दिनों में मोर्थ अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सवाल उठाया है कि आखिर क्या वजह है कि एक ही कंपनी को देश के अलग-अलग कोनों में टेंडर आवंटित हो रहे हैं जबकि कंपनी की कार्यप्रणाली सही नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 23:04 IST
ब्लैकलिस्ट की गई कंपनी धड़ल्ले से कर रही कार्य, ठेकेदारों का भुगतान लटका : अनुपमा #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
