Blanket Smell Removal: कंबल से आ रही है अजीब सी गंध तो क्या करें ? ये तरीके आएंगे आपके काम

Blanket Smell Removal:सर्दियों में गर्माहट देने वाला कंबल हर घर की जरूरत होता है, लेकिन कई बार लंबे समय तक स्टोर करके रखने या नमी के कारण कंबल में अजीब सी बदबू आने लगती है। ये बदबू न केवल परेशानी पैदा करती है, बल्कि एलर्जी और सांस से जुड़ी समस्या भी बढ़ा सकती है। अक्सर लोग कंबल को धूप में रखने या सिर्फ झाड़ने भर से काम चलाते हैं, लेकिन इससे गंध पूरी तरह खत्म नहीं होती। अगर आपके कंबल से भी अजीब, बासी या नमी वाली बदबू आने लगी है, तो कुछ आसान घरेलू तरीके अपनाकर इसे पूरी तरह दूर किया जा सकता है। ये उपाय न केवल कंबल को दुर्गंध-मुक्त बनाते हैं, बल्कि उसकी क्वालिटी और सॉफ्टनेस भी बनाए रखते हैं। सही तरीके से साफ-सफाई और स्टोरेज से आप पूरे सीजन फ्रेश और खुशनुमा कंबल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस जरूरत है सही तरीके अपनाने की। ये तरीके अपनाएं धूप में रखने से कंबल की नमी और बासी गंध दोनों दूर हो जाती हैं। कंबल को 3–4 घंटे तेज धूप में फैलाकर रखने से उसमें जमा बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाते हैं और कंबल स्वाभाविक रूप से ताजा महकने लगता है। बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक डियोडोराइजर की तरह काम करता है। कंबल पर हल्का सा बेकिंग सोडा छिड़ककर एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद कंबल को अच्छी तरह झाड़ें और धूप में रखें। ये प्रक्रिया गंध को सोखकर कंबल को ताजा बनाती है। फैब्रिक फ्रेशनर स्प्रे का उपयोग तुरंत फ्रेशनस देने के लिए किया जा सकता है। हल्की खुशबू वाला फ्रेशनर कंबल पर स्प्रे करने से उसकी महक सुधर जाती है और कमरे का माहौल भी खुशगवार हो जाता है। सिरका और पानी का मिश्रण कंबल की गंध हटाने में काफी प्रभावी है। यदि कंबल वॉशेबल है तो वॉशिंग मशीन में आधा कप सफेद सिरका डालकर धोएं। सिरका बैक्टीरिया को खत्म कर बदबू को पूरी तरह हटाता है। चारकोल बैग नमी को सोखने में माहिर होते हैं। कंबल के पास या स्टोरेज बॉक्स में चारकोल बैग रखने से गंध पैदा नहीं होती और कंबल हमेशा फ्रेश रहता है, खासकर अगर कमरा नम रहता हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 17:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Blanket Smell Removal: कंबल से आ रही है अजीब सी गंध तो क्या करें ? ये तरीके आएंगे आपके काम #Lifestyle #National #BlanketSmellRemovalTips #SubahSamachar