धमाका होते ही धुआं ही धुआं: गुरदासपुर और सिरसा में थानों के बाहर धमाके, तीन घायल; आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
पंजाब के बॉर्डर जिले गुरदासपुर और हरियाणा के सिरसा में मंगलवार रात पुलिस थानों के बाहर जोरदार धमाकों से दहशत फैल गई। गुरदासपुर में दो महिलाओं समेत तीन लोग जख्मी हो गए जबकि सिरसा में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। गुरदासपुर पुलिस ने धमाके को ट्रक का टायर फटने का मामला बताया जबकि घायल महिलाओं का दावा है कि धमाका होते ही चारों तरफ धुआं फैल गया। घायलों में सपना शर्मा, अनु बाला और राजेश कुमार को गहरी चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि ये चोटें टायर फटने के कारण नहीं लगतीं। राजेश कुमार की आंख में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया है। उधर सिरसा में पुलिस ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि की है। इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 07:50 IST
धमाका होते ही धुआं ही धुआं: गुरदासपुर और सिरसा में थानों के बाहर धमाके, तीन घायल; आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी #CityStates #Chandigarh #GurdaspurBlast #SirsaBlast #SubahSamachar
