Kangra News: दृष्टिहीन व्यवस्था... दिन के उजाले में दिखा रही रोशनी
धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में व्यवस्था दृष्टिहीन और दिशाहीन है। दिन के उजाले में स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं और रात के अंधेरे में लोग गलियों में ठोकरें खाने को मजबूर हैं। पिछले एक सप्ताह से धर्मशाला के शीला चौक से कचहरी तक सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें दिन में जल रही हैं और शाम होते ही बंद हो रही हैं। मगर इस ओर न तो किसी अधिकारी का ध्यान गया और न किसी पार्षद का।जानकारी के अनुसार धर्मशाला नगर निगम के विभिन्न वार्डों में स्थापित स्ट्रीट लाइटें अधिकतर समय खराब रहती हैं। मगर जिन क्षेत्रों में लाइटें ठीक हैं वे दिन में भी शहर को रोशन करती रहती हैं। इन लाइटों को समय पर चालू करने और बंद करने में किसी की जवाबदेही तय नहीं है। इससे धन की बर्बाद ही हो रही है। धर्मशाला में स्थापित पुरानी स्ट्रीट लाइटों के बार बार खराब होने से शहर के लोग परेशान हैं। रोजाना नगर निगम धर्मशाला के कार्यालय में दो से तीन लोग खराब लाइटों की समस्या के समाधान के लिए आ रहे हैं। कार्यालय में लाइटों से संबंधित आ रही दिक्कतों के लिए लगाए गए, शिकायत रजिस्टर में पिछले दो सालों में खराब लाइटों की 1500 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं।धर्मशाला नगर निगम क्षेत्र में करीब 3,600 स्ट्रीट लाइटें हैं, जो आए दिन खराब रहती हैं। वहीं, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में लगने वाली सात हजार स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाइटें स्थापित न हो पाने से लोगों में रोष है। 2024 भी खत्म होने को है, लेकिन आज तक नई लाइटों की सुविधा लोगों को नहीं मिल पाई है।शहर में अगर किसी क्षेत्र में दिन के समय स्ट्रीट लाइटें जगी रहती हैं तो इस बारे अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा और कर्मचारियों को समय पर लाइटें चालू करने और बंद करने के निर्देश दिए जाएंगे, जिससे कि बिजली बिल न बढ़ सके। -नीनू शर्मा, मेयर, धर्मशाला नगर निगम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2024, 17:19 IST
Kangra News: दृष्टिहीन व्यवस्था... दिन के उजाले में दिखा रही रोशनी #KangraNews #KangraHindiNews #KangraTodayNews #SubahSamachar