Uttarkashi News: ब्लॉक प्रमुख ने दस महिलाओं को किया सम्मानित

बड़कोट। आत्मनिर्भर स्वायत सहकारिता, कलस्टर स्तरीय फेडरेशन, न्याय पंचायत गंगटाड़ी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की ओर से सीएलएफ की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इसमें दस महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार और खंड विकास अधिकारी कैलाश रमोला ने किया। ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने कलस्टर स्तरीय फेडरेशन की अल्प समय में प्रगति की सराहना की। साथ ही महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान सहकारिता की सचिव रमिता देवी ने सहकारिता की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।फेडरेशन से जुड़े महिला समूह ने इस वर्ष यमुनोत्री धाम में अपने लोकल उत्पाद यमुना भोग से करीब पांच लाख 56 हजार रुपये की आय हुई है जिसमें 1 लाख 50 हजार समूह की शुद्ध आय हुई है। इसके अलावा होली में भी फेडरेशन की ओर से 66 किलो जैविक रंग की बिक्री की गई है। इस मौके पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविंद्र नौटियाल, एरिया कार्डिनेटर अनिल डोभाल, ऊषा थपलियाल आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: ब्लॉक प्रमुख ने दस महिलाओं को किया सम्मानित #BlockChiefHonoredTenWomen #SubahSamachar