Hamirpur (Himachal) News: सुजानपुर में नहीं हुआ खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निर्माण

सुजानपुर(हमीरपुर)। नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर पांच में प्रस्तावित खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निर्माण कार्य शिलान्यास तक ही सीमित रह गया है। शिलान्यास के तीन वर्ष बाद भी निर्माण कार्य शुरू हो पाया है। 3.30 करोड़ की लागत से बनने वाले खंड विकास अधिकारी कार्यालय भवन का शिलान्यास 10 अप्रैल 2022 को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और तत्कालीन ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया था।भवन निर्माण के लिए विभाग को 50 लाख रुपये का बजट मंजूर हुआ है। इसमें प्रथम किस्त के तौर पर विभाग के पास 10 लाख की राशि पहुंच चुकी है लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि शिलान्यास वाले स्थान पर विभाग की पांच कनाल निजी भूमि है। शहरवासियों राकेश शर्मा, विकेश, सुनीता, कमलेश, अभिषेक, प्रदीप कुमार आदि ने कहा कि वार्ड नंबर आठ में जहां मिनी सचिवालय का निर्माण किया गया है, वहां पर विकास खंड कार्यालय का भवन था लेकिन मिनी सचिवालय के निर्माण के चलते उस भवन को हटाकर अन्य जगह कार्यालय शिफ्ट कर दिया गया है। वर्तमान में भी मिनी सचिवालय में विकास खंड कार्यालय का भवन चल रहा है।भवन निर्माण कार्य के लिए टेंडर आवंटित कर दिया गया है। सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। -किशोरी लाल, खंड विकास अधिकारी सुजानपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: सुजानपुर में नहीं हुआ खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निर्माण #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar