PGI Chandigarh: पीजीआई में विशाल रक्तदान शिविर, सीआईपीएफ के आईजी दिनेश उनियाल ने किया कैंप का उद्घाटन

पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान किसी मरीज को भी को खून की कमी न हो इस उद्देश्य से सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। यह विशाल रक्तदान शिविर मिशन जीवन रेखा के अंतर्गत भारत माता के समस्त महान वीर सपूतों को नमन अर्पित करने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) एवं स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजिकल थेरेपी (एसएपीटी) की तरफ से खेल भारती चंडीगढ़ व ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग पीजीआई के सहयोग से आयोजित करवाया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तरी पश्चिम सेक्टर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआईपीएफ) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दिनेश उनियाल शामिल हुए। आईजी उनियाल ने राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ के महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया। उन्होंने रक्तदाताओं को सम्मानित किया व एनबीएफ भारत के इस सामाजिक कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजीआई चंडीगढ़ के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रो. विपिन कौशल ने की और उन्होंने टीम एनबीएफ व रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के नाते प्रो. रति राम, विभागाध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन पीजीआई चंडीगढ़, प्रो. सुचेत सचदेव, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, पीजीआई चंडीगढ़, सुनील दत्त, प्रांत संयुक्त सचिव खेल भारती पंजाब की उपस्थित रही व सभी ने इस जनजागरूकता अभियान की सराहना करी। पीजीआई चंडीगढ़ के फिजियोथेरेपिस्ट, नव्यभारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) एवं एसएपीटी इंडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि एनबीएफ एवं एसएपीटी सदैव राष्ट्र कल्याण के कार्य के लिए संलग्न है और राष्ट्र सेवा परमो धर्म ही हमारा मूल मंत्र है। आज हम सभी भारत माता के वीर जवानों के शौर्य से ही सुरक्षित हैं। साथ ही उन्होंने पूरे उत्तर भारत में आई बाढ़ के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर रोटो (उत्तर) के सहयोग से अंगदान जागरूकता शिविर भी आयोजित करवाया गया। कैंप में सिमरन कौर, अंकुर, खालिद, गुंजन, ऋषभ, दीक्षा, नंनदिनी, अनुभव, कौशल, प्रशांत, आरूषि, दृष्टि, खुशी, सात्विक, हरमन, महक आदि पीजीआई चंडीगढ़ के कई डाक्टर, नर्सेंस, फिजियोथेरेपिस्ट, छात्र व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 14:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PGI Chandigarh: पीजीआई में विशाल रक्तदान शिविर, सीआईपीएफ के आईजी दिनेश उनियाल ने किया कैंप का उद्घाटन #CityStates #Chandigarh #BloodDonationCamp #PgiChandigarh #SubahSamachar