Noida News: ब्लू कब्स नोएडा ग्रासरूट्स प्रीमियर बेबी लीग का आगाज
नोएडा (संवाद)। सेक्टर 21ए स्थित बारुआ फुटबॉल अकादमी में एआईएफएफ और यूपीएफएस के सहयोग से ब्लू कब्स नोएडा ग्रासरूट्स प्रीमियर बेबी लीग शुरू हो गई। लीग हर शनिवार-रविवार को खेली जाएगी और 14 दिसंबर तक चलेगी। इस बार अंडर-8, अंडर-10, अंडर-12 और अंडर-14 वर्ग में कुल 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लड़कियों की टीमों की बढ़ती भागीदारी उत्साहजनक रही। कोच अनादी बरुआ ने बताया कि लीग का उद्देश्य बच्चों में प्रतियोगी भावना और फुटबॉल स्किल्स को बढ़ावा देना है। अगले सप्ताहांत और भी रोचक मुकाबलों की उम्मीद है।--पहले दिन के परिणाम:अंडर-8 में अशोका राइजिंग स्टार्स, स्टेलर गाजियाबाद और सीडब्ल्यूजी दिल्ली ने अपने शुरुआती मैच जीते।अंडर-10 में एफए नोवा ट्रॉनिसिटी (टीम ए व बी), स्टेलर, बारुआ चिल्ला स्पोर्ट्स, सॉकर किंग और नोएडा चैंपियंस विजेता रहे।अंडर-12 में स्टेलर ने जीत दर्ज की, जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे।अंडर-14 में नोएडा स्टेडियम की शैडो रीपर्स और गेम चेंजर्स ने अपनी ओपनिंग जीत हासिल की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:11 IST
Noida News: ब्लू कब्स नोएडा ग्रासरूट्स प्रीमियर बेबी लीग का आगाज #BlueCubsNoidaGrassrootsPremierBabyLeagueKicksOff #SubahSamachar
