Noida News: ब्लू होराइजन ने रेडमेस-11 को हराया

नोएडा (संवाद)। सेक्टर-115 स्थित रणभूमि क्रिकेट मैदान में शुक्रवार को खेले गए लीग मुकाबले में ब्लू होराइजन ने रेडमेस-11 पर 111 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लू होराइजन ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। अभिषेक यादव ने नाबाद 132 रन और कप्तान नवरूप सिंह ने 36 रन जोड़े। जवाब में रेडमेस-11 की टीम 13 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।ब्लू होराइजन के लकी सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 1 ओवर में 3 विकेट झटके, जबकि रोहित तिवारी और क्षितिज चंद्रा ने भी महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। शानदार प्रदर्शन के लिए टीम के ऑलराउंड खिलाड़ी अभिषेक यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ब्लू होराइजन ने रेडमेस-11 को हराया #BlueHorizonDefeatedRadames-11 #SubahSamachar