CBSE Exam: प्रश्नपत्रों की कमी के कारण रांची केंद्र पर परीक्षा में हुई देरी, एक घंटे लेट से शुरू हुआ एग्जाम
CBSE Board Exam Ranchi 2025: कुछ अभिभावकों के अनुसार, कथित तौर पर "प्रश्नपत्रों की कमी" के कारण रांची के एक केंद्र पर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा निर्धारित समय से एक घंटे देरी से शुरू हुई। हालांकि, केंद्र प्रमुख ने कहा कि देरी तकनीकी समस्याओं के कारण हुई थी, जिसे सीबीएसई ने समय रहते सुलझा लिया और छात्रों को अतिरिक्त समय उपलब्ध कराया। केंद्र पर परीक्षा देने के लिए लगभग 500 छात्र पंजीकृत हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 14:21 IST
CBSE Exam: प्रश्नपत्रों की कमी के कारण रांची केंद्र पर परीक्षा में हुई देरी, एक घंटे लेट से शुरू हुआ एग्जाम #Education #National #CbseExam #SubahSamachar