बोर्ड प्रबंधन पेंशनरों को नहीं दे रहा सुविधाएं : कुलदीप

नादौन(हमीरपुर)। बिजली बोर्ड पेंशनर फोरम इकाई नादौन की बैठक वीरवार को राजकुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिजली बोर्ड पेंशनर फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड लिमिटेड में पिछले दो वर्षों से बोर्ड प्रबंधन कि गलत नीतियों के चलते पेंशनरों को उनकी सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी, लीव-इन-कैशमेंट जैसे लाभों की अदायगी नहीं हो पा रही है। वहीं संशोधित वेतनमानों के आधार पर मिलने वाली बकाया राशि के लिए जारी किए गए सरकारी आदेशों की अनुपालना भी नहीं हो पा रही है। बोर्ड लिमिटेड में कार्यरत निदेशक वित्त की कार्यशैली लिमिटेड व इसके कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों के खिलाफ है। खरवाड़ा ने प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बिजली बोर्ड कर्मचारी इंजीनियर व पेंशनर्स की संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने की मांग की है। इस मौके पर राजकुमार चौधरी, विधि चंद सनोरिया, भगत राम, मोहन लाल व पिरथी चंद सहित अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बोर्ड प्रबंधन पेंशनरों को नहीं दे रहा सुविधाएं : कुलदीप #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar