Firozabad News: व्यापार मंडल ने किया उत्पीड़न का विरोध
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा के जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। उन्होंने खाद्य विभाग के द्वारा व्यापारियों का बिना वजह किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध मे डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मुख्यालय को सौंपा। व्यापारी नेता ने कहा कि 13 जनवरी को 2023 को रामलीला चौराहे पर एक दुकानदार की दुकान पर तीन लोग पहुंचे थे। बिना परिचयपत्र के सैंपल लेना शुरू कर दिया पर परिचयपत्र मांगा तो अभद्रता करने लगे। व्यापारी को सख्त कार्रवाई की धमकी देते हुए 20 हजार सुविधा शुल्क की मांग करने लगे। दुकान स्वामी द्वारा व्यापारी नेताओं को बुलाए जाने पर एफआईआर कराने की धमकी खाद्य विभाग ने दी। इस तरह का रवैया निंदनीय है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी साजिश के तहत व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। छोटे दुकानदारों को परेशान नहीं किया जाए। अधिकारी खुद का परिचय पत्र साथ रखें। ज्ञापन देने वालों में राजा जैन, विराट गुप्ता, राहुल माहेश्वरी, रिंकू वार्ष्णेय, अवनीश वर्मा, सौरभ वार्ष्णेय, अनुपम गुप्ता, शशि कपूर कुशवाह, शोभित गौर, आदित्य गुप्ता, ईशू वर्मा, अजीत अग्रवाल, विक्रम जैन शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:43 IST
Firozabad News: व्यापार मंडल ने किया उत्पीड़न का विरोध # #FirozabadNews #TradersOpposed #TheRaid #SubahSamachar