BOB Recruitment 2025: बीओबी में 500 पदों के लिए बंद होने जा रही आवेदन विंडो, 10वीं पास अभी भर दें फॉर्म

BOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने आज 23 मई को ऑफिसर असिस्टेंट पदों 2025 की भर्ती के लिए पंजीकरण समाप्त कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट (bankofbaroda.in) पर जाकर आवेदन कर सकते। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 500 चपरासी के रिक्त पदों को भरना है। अभ्यर्थीआवेदन का प्रिंटआउट 7 जून 2025 तक ले सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता आवेदकों को 10वीं कक्षा (एसएससी/मैट्रिकुलेशन) उत्तीर्ण होना चाहिए। राज्य/संघ शासित प्रदेशों की स्थानीय भाषा में प्रवीण होना चाहिए (अर्थात उम्मीदवार को राज्य/संघ शासित प्रदेशों की स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम होना चाहिए) जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं।आवेदकों की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और 1 मई, 2025 तक उनकी आयु 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन शुल्क आवेदन के दौरान सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का शुल्क लागू है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 09:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BOB Recruitment 2025: बीओबी में 500 पदों के लिए बंद होने जा रही आवेदन विंडो, 10वीं पास अभी भर दें फॉर्म #GovernmentJobs #National #Bob #SubahSamachar