57 के हुए बॉबी देओल: कैसे एक क्रिकेट मैच से बदली किस्मत? 'एनिमल' से खुले सफलता के दरवाजे

धर्मेंद्र की अभिनय विरासत को आगे बढ़ाने के लिए 90 के दशक में छोटे बेटे बॉबी देओल ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेता कदम रखा। करियर के शुरुआती दौर में उनका सिक्का चला भी, कई हिट फिल्में कीं। फिर बॉबी देओल के करियर में ऐसा दौर आया, जब फिल्में फ्लॉप हुईं। दर्शकों का मिजाज भी बदल गया, उन्हें कुछ नया चाहिए था, जिसमें बॉबी फिट नहीं बैठ रहे थे। इस वजह से बॉबी देओल का करियर ग्राफ नीचे चला गया, वह बॉलीवुड से गायब हो गए। फिर कैसे उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की कैसे अपना स्टारडम फिर हासिल किया जानिए। डेब्यू फिल्म की सफलता सेलेकर असफलता तक का सफर देखा बॉबी देओल ने साल 1995 में फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म भी अच्छी-खासी चली। वह ऐश्वर्या राय से लेकर प्रीति जिंटा जैसीएक्ट्रेस के साथ बड़े पर्दे पर नजर अए। 'गुप्त', 'सोल्जर' और 'बादल' जैसी फिल्मों भी पसंद किए गए। फिल्म 'बिच्छु' के बाद उनके पास सोलो हीरो वाली फिल्में नहीं आईं। ऐसे में वह मल्टी स्टारर फिल्मों का हिस्सा बने। लेकिन धीरे-धीरेमल्टी स्टारर फिल्मों में भी काम मिलना बंद हो गया। बॉलीवुड में चमकने वाले बॉबी अचानक गुमनामी में पहुंच गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




57 के हुए बॉबी देओल: कैसे एक क्रिकेट मैच से बदली किस्मत? 'एनिमल' से खुले सफलता के दरवाजे #Bollywood #National #BobbyDeol #BobbyDeolBirthday #BobbyDeolComeback #BobbyDeolMovieAnimal #BobbyDeolCareer #BobbyDeolUpcomingFilms #BobbyDeolSouthIndianFilms #SubahSamachar