Ghaziabad: रजबहे में उतराता हुआ मिला शख्स का शव, चार दिन से था लापता; जांच में जुटी पुलिस

मसूरी थाना क्षेत्र के गांव निगरावठी में चार दिन लापता शख्स का रविवार शाम को पिलखुवा क्षेत्र के सिकेडा के पास रजबहे में उतराता हुआ शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। व्यक्ति की पहचान निगरावठी निवासी नईम के रूप में हुई। मसूरी क्षेत्र के गांव निगरावठी निवासी राशिद पुत्र रहमत अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई नईम (42) रहमत अली 14 मार्च को घर से सुबह 11 बजे खेत पर कहकर गया था। शाम तक वापस नहीं लौटा तो आसपास और रिश्तेदारी में तलाश किया। जब नहीं मिला तो रविवार दोपहर पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। नईम काफी समय से सीधे हाथ व पैर से अपाहिज था और शादी भी नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम पिलखुवा क्षेत्र के गांव सिकेडा के पास रजबहे में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। व्यक्ति की पहचान नईम निवासी ग्राम निगरावठी मसूरी के रूप में हुई। सहायक पुलिस आयुक्त लिपी नगायच ने बताया कि मृतक के शव पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghaziabad: रजबहे में उतराता हुआ मिला शख्स का शव, चार दिन से था लापता; जांच में जुटी पुलिस #CityStates #DelhiNcr #Ghaziabad #MussooriePoliceStation #BodyFloatingInDrain #BodyInDrain #Sikeda #DrainInPilkhuwa #GhaziabadNews #GhaziabadCrimeNews #SubahSamachar