धमतरी: शुक्लाभांठा नहर में मिली युवक की लाश, बिरनपुर जंगल में भी मिला अज्ञात शव; जांच जुटी पुलिस

मगरलोड थाना क्षेत्र के शुक्लाभांठा नहर में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला। ग्रामीणों ने सुबह शुक्लाभांठा पुल से गुजरते समय नहर में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। मृतक की पहचान तुकाराम कंवर पुत्र पदुम लाल कंवर निवासी भोथली थाना कुरूद के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, तुकाराम नौ मई को ग्राम सांकरा में एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल हुआ था। रात में वह मोटरसाइकिल से शुक्लाभांठा में रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी ग्राम आमाचानी के पास उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। दुर्घटना में सिर, चेहरे और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला दुगली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरनपुर के जंगल में 12-13 दिन पुराना एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में भूख, प्यास और लू लगने से व्यक्ति की मृत्यु होने की संभावना है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के सटीक कारण और मामले की स्थिति स्पष्ट होगी। जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 16:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धमतरी: शुक्लाभांठा नहर में मिली युवक की लाश, बिरनपुर जंगल में भी मिला अज्ञात शव; जांच जुटी पुलिस #CityStates #Chhattisgarh #Dhamtari #ShuklabhataCanal #DeadBodyInCanal #BiranpurForest #SubahSamachar