Bihar News: नालंदा में युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या का आरोप लगाकर परिजनों का हंगामा

राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने विपक्षी नेताओं तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को लेकर देशभर में भ्रम फैलाने का काम इन दोनों नेताओं ने किया है। महाराष्ट्र और यूपी में तेजस्वी यादव पर एफआईआर दर्ज हुई है, जिसे वे देशद्रोह का मामला मानते हैं। मंत्री ने चुनाव आयोग से मांग की कि दोनों नेताओं से एफिडेविट लिया जाए, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। संतोष सुमन ने कहा कि विपक्ष जिन मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरा है, वह पूरी तरह असंवैधानिक है। उन्होंने भरोसा जताया कि चुनाव आयोग जल्द ही दोनों पर सख्त कार्रवाई करेगा। तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि “NDA चाहे तो पूरे देश के हर थाने में हमारे खिलाफ FIR दर्ज कर दे”, मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जिनका एक पैर हमेशा जेल में और दूसरा बाहर रहता है, उन्हें डर कैसा। उन्होंने कहा, “कभी ईडी, कभी सीबीआई, कभी कोर्ट की पेशी… ऐसे आदतन अपराधियों को कोई डर नहीं लगता। डर तो गरीब आदमी को लगता है, जिस पर छोटा-सा केस भी दर्ज हो जाए तो उसकी हालत खराब हो जाती है।” पढ़ें:'अगर 65 लाख वोट फर्जी तो केंद्र सरकार भी फर्जी', राजद नेता ने कसा तंज; कांग्रेस को लेकर भी बोले मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार में जिन 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए हैं, उनकी पूरी सूची वेबसाइट पर डाल दी गई है। अगर किसी को इस पर आपत्ति है तो वे सीधे बीएलओ (BLO) के पास जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। लेकिन विपक्षी नेता सिर्फ हंगामा कर रहे हैं ताकि इसका राजनीतिक फायदा उठा सकें। मंत्री ने कहा, “बिहार की धरती ने हमेशा सबक दिया है, यहां केवल हंगामे से काम नहीं चलता।”

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: नालंदा में युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या का आरोप लगाकर परिजनों का हंगामा #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #SubahSamachar