UP News: खेत में अर्धनग्न हाल में मिली युवती की लाश, सलवार से कसा गया था गला; देखकर घरवालों ने भींच ली आंखें
यूपी के अयोध्या में रविवार को 18 वर्षीय युवती का अर्धनग्न शव गांव के बाहर धान के खेत में पड़ा मिला है। उसके सलवार से ही उसका गला कसकर हत्या की गई है। शव देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। भाई की तहरीर पर इनायत नगर थाना क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना कैंट कोतवाली क्षेत्र के एक इलाके की है। इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे गांव के बाहर खेत में युवती की लाश मिली है। मौके पर जाकर छानबीन की गई तो युवती की पहचान हुई। परिजनों के अनुसार, वह शनिवार की देर रात लगभग 10:30 बजे भोजन करके सोने कमरे में गई थी। सुबह घरवाले सोकर जगे तो वह घर में नहीं थी। आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज मृतका के भाई ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम आलोक निषाद बताया। भाई के अनुसार, आलोक पहले भी मृतका से फोन पर बात करता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि भाई की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई है। दुष्कर्म की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 12:18 IST
UP News: खेत में अर्धनग्न हाल में मिली युवती की लाश, सलवार से कसा गया था गला; देखकर घरवालों ने भींच ली आंखें #CityStates #Ayodhya #Lucknow #UttarPradesh #AyodhyaPolice #SubahSamachar