Mandi News: 12 दिन से लापता व्यक्ति का शव जंगल में बरामद

जोगिंद्रनगर (मंडी)। मंडी-कांगड़ा सीमा से सटी चौहार घाटी में लापता व्यक्ति का शव करीब 12 दिन के बाद जंगल में मिला है। पुलिस चौकी मुल्थान के अधीन आने वाली पोलिंग पंचायत के चीणीडुग जंगल में जानवरों द्वारा नोचे हुए शव की पहचान रामलाल (55) गांव अंदरलीमलां डाकघर लोहारड़ी के रूप में हुई है। रामलाल 12 दिन पहले अपने पैतृक गांव से म्योट गांव रवाना हुआ। जब अचानक लापता हो गया तो परिजनों ने इसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को भी सूचित कर सर्च अभियान चलाया तो मंगलवार को चौहार घाटी के चीणीडुग जंगल में शव बरामद हुआ। वहीं घटनास्थल पर भालू के पंजे के निशान के अलावा कुछ ऐसे साक्ष्य भी मिले, जिसके आधार पर मौत के कारण भालू का हमला ही माना जा रहा है। मुल्थान पुलिस चौकी के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि चीणीडुग जंगल में बरामद शव को कब्जे में लेकर मंगलवार देर रात जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 23:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: 12 दिन से लापता व्यक्ति का शव जंगल में बरामद #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar