Muzaffarnagar News: लापता किसान चंद्रबोस का शव मिला
भोपा। 14 सितंबर की सुबह गंगा नदी में रेत निकाल रहा किसान चंद्रबोस सैनी (45) रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। शनिवार को उसका शव गंगा नदी किनारे झाड़ियों में अटका मिला। परिजनों ने शव की पहचान की। थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तौफीर निवासी चंद्रबोस सैनी मजलिसपुर तोफीर क्षेत्र में गंगा नदी से रेत निकालकर उसे बेंच कर परिवार की पालन-पोषण करता था। 14 सितंबर की सुबह वह अपने चचेरे भाई अरुण व परिवार के विनोद के साथ बाण गंगा में भैंसा बोगी से रेत निकालने गया था। वह गंगा के बीच बोगी ले जाकर रेत निकाल रहा था। विनोद व अरुण भी वही कुछ दूरी पर रेत निकाल रहे थे। अचानक किसान लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। ग्रामीणों का कहना है कि उसे संभवत: मगरमच्छ खींच ले गया है। इसके बाद भी उसे ग्रामीण रोजाना तलाशने जाते थे।ग्रामीण शनिवार को भी किसान की तलाश के लिए निकले थे। घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर जाकर ग्रामीणों की नजर गंगा नदी के किनारे पानी में झाड़ियों में फंसे एक शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने शव की पहचान चंद्र बोस के रूप में की। भोपा सीओ देवव्रत वाजपेई ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं। किसान के परिवार में पत्नी सुनीता,बेटी कामिनी, चांदनी, अन्नू, रमा व बेटा अभिषेक है। परिजनों में शोक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:32 IST
Muzaffarnagar News: लापता किसान चंद्रबोस का शव मिला #BodyOfMissingFarmerChandraboseFound #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar