Hapur News: फैक्टरी में बॉयलर का वाल्व लीक होने से तीन मजदूर झुलसे

धौलाना। सोमवार सुबह औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी के फेज वन स्थित फैक्टरी में अधिक प्रेशर और तापमान के कारण बॉयलर में लीकेज हो गया, जिसके कारण तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है। कर्मचारियों के अनुसार यूपीएसआईडीसी चौकी अंतर्गत फेज वन, 99, 100 में संचालित कृष्णा आर्गेनिक में काम करने के दौरान बायलर का वाल्व लीक हो गया। जिसके चलते प्रेशर से निकलने वाले पानी और गैस के दबाव के कारण मजदूरों में भगदड़ मच गई। मजदूरों के अनुसार वाल्व लीक होने से स्थिति अनियंत्रित हो गई। जैसे ही बॉयलर के प्लेटफार्म से कूद कर जाने लगे तो तीन मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। दूसरे मजदूरों ने हादसे की सूचना कंपनी प्रबंधन को दी। आनन-फानन में मजदूरों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में दो मजदूरों को हायर सेंटर रैफर किया गया है। घायल मजदूर किरण पाल पुत्र स्वराज जाटव, निवासी हरसिंहपुर थाना हाफिजपुर, ऋषिपाल शर्मा निवासी दादरी गौतमबुद्धनगर व पंकज पुत्र बीरपाल मौर्या निवासी गांव पिपरी जनपद शाहजहांपुर बताए गए हैं। दोपहर बाद फैक्टरी में नायब तहसीलदार अमर पाल सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र समेत अन्य विभागीय अधिकारी जांच करने पहुंचे। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि अभी तक मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कंपनी संचालक व प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बता दें कि गत वर्ष सेंट्रा मैक्स प्राइवेट लि. में बॉयलर फटने से कुछ मजदूर घायल हो गए थे। इसमें राजा हेमब्रहम नाम के मजदूर की मौत हो गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 21:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Boiler volv leak



Hapur News: फैक्टरी में बॉयलर का वाल्व लीक होने से तीन मजदूर झुलसे #BoilerVolvLeak #SubahSamachar