उधार ने देने की सजा: ठेल वाले ने परचून दुकान में खौलता तेल फेंका, बेटी झुलसी...दुकानदार का तोड़ दिया पैर
आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे की सर्विस रोड पर नॉनवेज की ठेल लगाने वाले युवक ने परचून की दुकान पर हंगामा किया। दुकान में रखा सामान बाहर फेंक दिया और दुकान में खौलता तेल फेंका। इससे बेटी झुलस गई। विरोध पर बुजुर्ग दुकानदार के पैर की हड्डी तोड़ दी। पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान किया। भगवान टॉकीज चौराहा की सर्विस रोड पर नाॅनवेज बेचने वालों की ठेल लगती हैं। इन दुकानों पर शाम से ही लोग शराब पीने लगते हैं। शुक्रवार रात ठेल लगाने वाले कालू ने नगला पदी में राहत बेगम की परचून की दुकान से सामान मंगाया। आरोप है कि बिना भुगतान के माल नहीं देने पर कालू ने दुकान पर अभद्रता की और सामान फेंका। उसकी मां वहां आई और नुकसान के रुपये देने का आश्वासन दिया। इसके बाद कालू ने ठेल से खौलते तेल की कढ़ाई लाकर दुकान में फेंक दी। इससे दुकान पर मौजूद बेटी का पैर जल गया। पिता सत्तार ने बचाने का प्रयास किया तो उनका पैर तोड़ दिया। पैर में फ्रैक्चर होने पर उन्हें एसएन मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है। न्यू आगरा थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी कालू, मोना, बल्ली, उसकी मां, तीन बहनों और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कालू को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:43 IST
उधार ने देने की सजा: ठेल वाले ने परचून दुकान में खौलता तेल फेंका, बेटी झुलसी...दुकानदार का तोड़ दिया पैर #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraCrime #BhagwanTalkiesCrossing #Non-vegCartDispute #BoilingOilAttack #GirlBurnt #ElderlyShopkeeperInjured #NewAgraPoliceStation #PreventiveAction #SnMedicalCollege #ServiceRoadChaos #SubahSamachar
