हिसार में बदमाशों का तांडव: बोलेरो तोड़ी, स्कॉर्पियो घेरकर युवकों पर कुल्हाड़ी से हमला; पीजी में घुसकर की मारप

शहर में बेखौफ बदमाशों का तांडव शुक्रवार रात से शुरू होकर शनिवार दोपहर तक जारी रहा। अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसक वारदातों के चलते जिला नागरिक अस्पताल में भी पुलिस को अलर्ट रहना पड़ा। पहले शुक्रवार रात करीब दो बजे कमला नगर में घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी के शीशे तोड़े गए। इसके बाद आठ से 10 बदमाश दो कारों में सवार होकर आए और काले रंग की स्कॉर्पियो कार का पीछा कर रामपुरा मोहल्ला, गली नंबर चार के पास उसे रुकवा लिया। यहां बदमाशों ने कार पर हमला शुरू कर दिया। कार सवार युवकों ने किसी तरह जान बचाने की कोशिश की और कार से उतरकर भागने लगे, लेकिन बदमाश नहीं रुके। एक युवक को पकड़कर उसके पीजी में घुस गए और उसकी जमकर पिटाई की। इसी दौरान बदमाशों ने एक युवक पर कुल्हाड़ी फेंककर हमला भी किया। बदमाशों की यह पूरी वारदात एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां भी बदमाशों के पहुंचने की सूचना मिली, लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति संभाल ली और सभी को मौके से खदेड़ दिया। मामले की जांच एचटीएम थाना पुलिस कर रही है। दरअसल, इस हमले में सुमित नाम का एक युवक घायल हुआ है। कार सवार बदमाशों ने उस पर कुल्हाड़ी से वार किया था। सुमित अपने दोस्तों के साथ शनिवार सुबह करीब 10 बजे काले रंग की स्कॉर्पियो कार में सवार होकर विश्वकर्मा धर्मशाला के पास पहुंचा था। इसी दौरान एक काले रंग की थार और एक वरना कार में सवार आठ से 10 बदमाश उनका पीछा करते हुए वहां पहुंचे और स्कॉर्पियो को घेरकर रुकवा लिया। बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार युवकों से कार से नीचे उतरने को कहा, लेकिन जान के डर से युवक कार के अंदर ही बैठे रहे। जब वे बाहर नहीं निकले तो बदमाशों ने डंडों और लाठियों से कार के सभी शीशे तोड़ दिए। हालात बिगड़ते देख चारों युवक कार से उतरकर भागने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने सुमित को पकड़ लिया और उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वहीं, एक युवक जान बचाने के लिए पीजी में घुस गया, लेकिन बदमाश वहां भी घुस गए और उसके साथ जमकर मारपीट की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 13:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिसार में बदमाशों का तांडव: बोलेरो तोड़ी, स्कॉर्पियो घेरकर युवकों पर कुल्हाड़ी से हमला; पीजी में घुसकर की मारप #CityStates #Hisar #Haryana #SubahSamachar