Rajasthan: जालोर में बोलेरो को ट्रेलर ने कुचला, छात्रसंघ अध्यक्ष समेत तीन स्टूडेंट्स की मौत, चार घायल

जालोर ज़िले में हुए भीषण रोड एक्सीडेंट में वीरमदेव सरकारी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कालू सिंह भाटी समेत तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी बीती देर रात करीब 11.30 बजे जालोर से आहोर जा रहे थे। तभी सड़क पर उनकी बोलेरो को सामने से आ रहे ट्रेलर ने बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। जालोर पीजी कॉलेज में एमए फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट कालू सिंह भाटी ने एबीवीपी के टिकट पर छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने एनएसयूआई के प्रहलाद राम को हराया था। उनके निधन की सूचना मिलने पर एबीवीपी और बीजेपी में भी शोक की लहर दौड़ गई है। कानीवाड़ा मोड़ पर ट्रेलर से बोलेरो कैम्पर सामने से जा टकराई आहोर पुलिस थानाधिकारी गिरिधर सिंह ने जानकारी दी कि जालोर के वीरमदेव कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कालूसिंह भाटी जो टेकरा के रहने वाले हैं, वह अपने साथी छात्रों के साथ रात को आहोर की तरफ जा रहे थे। जालोर-आहोर रोड पर कानीवाड़ा मोड़ पर ट्रेलर से उनकी गाड़ी सामने से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कैंपर के परखच्चे उड़ गए। आगे का हिस्सा कुचल गया। तीन डेड बॉडी मोर्चरी में रखी, घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल किया रेफर इस एक्सीडेंट में वीरमदेव कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष कालूसिंह भाटी और उनके दो साथियों कोरणा निवासी करण सिंह, भवरानी निवासी कैलाश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कानीवाड़ा के अजीतसिंह, राजेंद्र नगर जालोर के गौरव प्रजापत और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जालोर के जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक इलाज देने बाद सीरियस हालत में उन्हें डॉक्टर्स ने जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल के।लिए रेफर कर दिया। तीनों डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवाया गया। फिर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार पुलिस ने बताया कि हादसे के कारण काफी देर हाइवे पर जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सीडेंटल गाड़ियों को हटाकर रोड क्लियर करवाई। तब जाकर ट्रैफिक फिर से शुरू हो सका। एक्सीडेंट के बाद मार-पिटाई के डर से ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर आहोर थाने में रखवा दिया है। ओवरस्पीड और कंट्रोल नहीं होना माना जा रहा एक्सीडेंट का कारण पुलिस प्राइमा फेसी मानकर चल रही है कि ओवर स्पीड के कारण एक्सीडेंट हुआ है। कानीवाड़ा मोड़ पर अचानक सामने से ट्रेलर आ गया और बोलेरो कैंपर भी स्पीड में होने के कारण कंट्रोल नहीं हुई और ट्रेलर से भिड़ गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 13:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: जालोर में बोलेरो को ट्रेलर ने कुचला, छात्रसंघ अध्यक्ष समेत तीन स्टूडेंट्स की मौत, चार घायल #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #Jalore-ahoreRoad #RoadAccident #SubahSamachar