Arjun Rampal: अर्जुन ने कहा- हम लड़के होते हैं थोड़े बेवकूफ, लड़कियों की तुलना में धीरे-धीरे आती है परिपक्वता

अर्जुन रामपाल हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लगातार दर्शकों का दिल जीता है। अभिनय के अलावा अर्जुन अपने शानदार लुक की वजह से भी काफी पसंद किए जाते हैं। वह आखिरी बार इस साल फरवरी में रिलीज हुई फिल्म 'क्रैक' में नजर आए थे। अभिनेता से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कम उम्र में शादी करने को लेकर खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंन कहा कि लड़के, लड़कियों की तुलना में नादान और भावनात्मक रुप से कम परिपक्व होते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 11:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Arjun Rampal: अर्जुन ने कहा- हम लड़के होते हैं थोड़े बेवकूफ, लड़कियों की तुलना में धीरे-धीरे आती है परिपक्वता #Entertainment #National #BollywoodActor #ArjunRampal #ArjunRampalSaidMenMatureSlowerThanWomenDo #अर्जुनरामपाल #बॉलीवुडअभिनेता #अर्जुनरामपालकीआगामीफिल्में #अर्जुनरामपालकाबयान #SubahSamachar