दिव्या भारती से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक कई कलाकारों का कम उम्र में हुआ निधन; लीजेंड एक्टर्स का नाम भी शामिल
हाल ही में एक सिंगर ऋषभ टंडन का 35 साल की उम्र हार्ट अटैक से निधन हो गया। इससे पहले भी सिनेमा जगत के कई कलाकारों की कम उम्र में ही मौत हो गई। इस लिस्ट में कई चर्चित कलाकार भी शामिल रहे हैं। जानिए, उन कलाकारों के बारे में जिनका कम उम्र में ही निधन हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 16:24 IST
दिव्या भारती से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक कई कलाकारों का कम उम्र में हुआ निधन; लीजेंड एक्टर्स का नाम भी शामिल #Bollywood #Television #Entertainment #National #BollywoodActorsDiedYoung #BollywoodActors #DivyaBharti #SidharthShukla #MadhubalaMeenaKumari #SubahSamachar
