Tara Sutaria-Aadar Jain Breakup: तारा सुतारिया-आदर जैन की राहें हुईं जुदा? कई साल से कर रहे थे एक दूसरे को डेट

नए साल की शुरुआत में बॉलीवुड से अब बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, तारा सुतारिया और आदर जैन का ब्रेकअप हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने अब अपनी राहें जुदा करने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस ब्रेकअप के बाद भी दोनों की दोस्ती बरकरार है। The Kapil Sharma Show:शो में टेलीप्रॉम्प्टर देखकर जोक्स सुनाते हैं कपिल शर्मा, यूजर ने खोली पोल तो भड़के फैंस

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tara Sutaria-Aadar Jain Breakup: तारा सुतारिया-आदर जैन की राहें हुईं जुदा? कई साल से कर रहे थे एक दूसरे को डेट #Bollywood #National #TaraSutaria #AadarJain #SubahSamachar