बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट पर शुरू हुई बहस, अब तक इन एक्टर्स-डायरेक्टर्स ने दिए बयान

फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक नई बहस ने जोर पकड़ लिया है, जिस पर अब तक अलग-अलग रिएक्शन्स आ रहे हैं। क्या फिल्मों की शूटिंग अब तय 8 घंटे की शिफ्ट में होनी चाहिए दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट पर बयान के बाद से ही इस विषय पर अब फिल्मी जगत से जुड़े कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कुछ कहा है। स्मृति ईरानी हाल ही में एक निजी चैनल के प्रोग्राम मेंस्मृति ईरानी जब पूछा गया कि क्या दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड सही है, तो उन्होंने कहा, मैं अपने फायदे के लिए उनका नुकसान नहीं कर सकती हूं। बाकी लोगों की क्या कार्यशैली है, उससे मेरा सरोकार नहीं है। टेलीविजन के बजट छोटे होते हैं।मेरी यूनिट 12 घंटे काम करती है, तो रात में जाकर शो टेलीकास्ट होता है।मैं 5 घंटे के लिए आऊंगी, 2 घंटे मेकअप लगाऊंगी, तो यह नाइंसाफी होगी।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट पर शुरू हुई बहस, अब तक इन एक्टर्स-डायरेक्टर्स ने दिए बयान #Bollywood #Entertainment #National #BollywoodControversies #EightHourShiftControversy #BollywoodEightHourShiftControversy #BollywoodActorsOnEightHourShift #RaniMukherji #AjayDevgn #HansalMehta #SubahSamachar